Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

0
50
Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली ढेर
Chhattisgarh Naxalism: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली ढेर
  • गुरुवार को भी मारे गए थे तीन नक्सली

Encounter In Chhattisgarh, (आज समाज), बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया था।

सोमवार को आठ जवान शहीद

बीजापुर जिले में ही सोमवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक नागरिक चालक शहीद हो गए। सुकमा-बीजापुर सीमा पर गुरुवार को हुई मुठभेड़ में भी तीन नक्सली मारे गए थे। मौके से उनके शव और कई हथियार बरामद किए गए थे। एसपी सुकमा किरण चव्हाण ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : Donald Trump: नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

शवों की पहचान होना बाकी, तलाशी अभियान जारी,

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों से कई स्वचालित और अन्य हथियार व विस्फोटक  भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाकर्मी मारे गए नक्सलियों की पहचान कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी की जाएगी।

शनिवार को आईईडी ब्लास्ट में जख्मी हो गया था जवान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ही इससे पहले शनिवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के फटने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया था। यह घटना उस समय हुई जब सुबह सीआरपीएफ की 196 बटालियन महादेव घाट की एक टीम एरिया डोमिनेशन के लिए जंगल की ओर निकली थी।

ये भी पढ़ें : Indonesia के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो होंगे गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट