Chhattisgarh Naxalism: 24 और 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह 

0
75
Chhattisgarh Naxalism 24 और 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह 
Chhattisgarh Naxalism : 24 और 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह 

Amit Shah Chhattisgarh Tour, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस सप्ताह दो दिवसीय प्रवास पर 24 और 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वह 23 अगस्त की शाम को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान कर चुकी है। इसे अमलीजामा पहनाने के मकसद से ही अमित शाह राज्य के दौरे पर जाएंगे।

नक्सल प्रभावित 7 राज्यों के अफसरों संग करेंगे बैठक

गृह मंत्री 23 अगस्त को नक्सल प्रभावित 7 राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग बैठक लेंगे। बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के आॅफिसर भी शामिल होंगे। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

सहकारिता विभाग की बैठक भी करेंगे

अमित शाह 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक भी लेंगे और इसी के साथ ही उनका छत्तीसगढ़ दौरा खत्म होगा। वह पिछली बैठक में दिए गए निदेर्शों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह ने बीजेपी की सरकार बनने के बाद तीन साल में प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने ऐलान किया था। राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है।

जनवरी 2024 में पिछले छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह ने राज्य पुलिस और प्रदेश में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली थी। उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान को लेकर कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे। इस बैठक में भी इसी मुद्दे पर समीक्षा की जा सकती है।