Chhattisgarh Naxalism: नारायणपुर में 4 महिला नक्सलियों समेत 5 ने किया सरेंडर

0
71
Chhattisgarh Naxalism
Chhattisgarh Naxalism: नारायणपुर में चार महिला नक्सलियों समेत 5 ने किया आत्मसमर्पण
  • शुक्रवार को सुकमा में 22 नक्सलियों ने हथियार डाले थे
  • राज्य में अपनी अंतिम सांसें ले रहा नक्सलवाद : मुख्यमंत्री

Five Naxalites Surrender, (आज समाज), रायपुर:  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चार महिला नक्सलियों समेत 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने बताया कि शनिवार को पांच नक्सलियों ने सरेंडर किया। इससे एक दिन पहले 20 से अधिक नक्सलियों ने अपने हथियार डाले थे।

ये भी पढ़ें : Amit Shah Chhattisgarh Visit: दंतेवाड़ा पहुंचे अमित शाह, बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हुए शामिल

पांचों को 50-50 हजार रुपए दिए गए

आईटीबीपी अधिकारियों के अनुसार सरेंडर करने वाले 5 नक्सलियों में सीता वडे (19), ज्योति वडे (19), सुनीता वडे (25), दसरी ध्रुव (26) और चन्नू गोटा (28) शामिल हैं। पांचों को 50-50 हजार रुपए का चेक सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण गंगाराम चव्हाण की मौजूदगी में शुक्रवार को नौ महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया किया था।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

हथियार डालने वालों को मिलेंगे सभी लाभ

सुकमा एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी लाभ मिलेंगे। ‘आत्मसमर्पित नक्सली माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) संभागों से हैं। सुकमा के एसपी ने बताया कि अलग-अलग रैंक के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। कुछ नक्सलियों पर 5 लाख रुपए, जबकि अन्य पर 8 लाख रुपए का ईनाम था।

अप्रैल के शुरू में 26 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण

इस महीने की शुरूआत में दंतेवाड़ा में वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के सामने 26 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें से तीन पर नकद इनाम था। इससे पहले, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने पुनर्वास नीतियों पर काम करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को श्रेय दिया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 1,314 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को दी जा रही नौकरी 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को तीसरी और चौथी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया है। लगभग 1,314 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, और सरकार उनके साथ न्याय कर रही है। हमने उनके लिए अलग से 15,000 प्रधानमंत्री आवास योजना की व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh: बस्तर से एक साल में खत्म हो जाएगा नक्सलवाद : डिप्टी सीएम विजय शर्मा