- इस साल अब तक मारे गए 207 नक्सली
Chhattisgarh Naxalism, (आज समाज), रायपुर: सुरक्षा बलों छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ गुरुवार को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में हुई। अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2024 में अब तक बस्तर संभाग में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 207 नक्सली मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Tamil Nadu News: निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत
सूचना के बाद शुरू किया था संयुक्त अभियान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अबूझमाड़ के जंगलों में 4 जिलों के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। दंतेवाड़ा और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई बल ने अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें : Parliament Today Updates: संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा आज से, राजनाथ कर सकते हैं शुरूआत
सुबह 3 बजे से जारी थी मुंठभेड़
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय के मुताबिक उन्हें अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने बताया, गुरुवार सुबह 3 बजे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुंठभेड़ जारी थी।
ये भी पढ़ें : Parliament Attack: संसद पर हमले की आज 23वीं बरसी, पीएम मोदी, सोनिया गांधी व अन्य नेताओं ने शहीदों को किया याद