LPG Price Rupees 500 In Chhattisgarh, (आज समाज), रायपुर: अगर आज के टाइम में आपको केवल 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर मिल जाए तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। सुनकर हर कोई हैरान जरूर होगा। पहली बार तो जरूर हर किसी को इस बार पर विश्वास नहीं होगा लेकिन यह बात 100 प्रतिशत सच है,क्योंकि सरकार इसके लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।

कुछ नियम व शर्तें निर्धारित

अगर सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया तो इसका कई लाख लोगों को आसानी से फायदा मिलेगा। हालांकि यह छूट देश के सभी लोगोंं के लिए नहीं होगी। इसके लिए कुछ नियम व शर्तें निर्धारित की गई हैं। इसके दायरे में वही लोग आएंगे जो गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन कर रहे हैं। इतना ही नहीं 500 रुपए का गैस सिलेंडर का लाभ लेने को छत्तीसगढ़ निवासी होना भी जरूरी हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

योजनाएं जन-जन पहुंचाने की अपील

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कार्यसमिति की मीटिंग में 500 रुपए में गैस सिलेंडर को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन-जन पहुंचाने की अपील की है। बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 500 रुपए का गैस सिलेंडर देने का वादा किया था।

जल्द शुरू किया जाएगा वितरण

छत्तीसगढ़ सरकार बिना समय गंवाए 500 रुपए का गैस सिलेंडर वितरण करेगी, जिसका बड़े स्तर पर फायदा मिल सकेगा। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम साय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम जल्द ही राज्य में 500 रुपए का गैस सिलेंडर का वितरण करना शुरू कर देंगे। हालांकि, सीएम ने इसे लेकर कोई निश्चित तारीख अभी निर्धारित नहीं की है। सरकार की गतिविधियों से लग रहा है कि सरकार इस साल के आखिर तक 500 रुपए वाले सिलेंडर वितरण काम शुरू कर देगी।

महतारी वंदन योजना की शुरुआत

विष्णु देव साय सरकार ने महिलाओं को बड़ा आर्थिक लाभ देने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी। इस योजना से महिलाओं को मंथली 1000-1000 रुपए का लाभ मिलता है। वहीं, इसी तरह से सरकार ने तेंदुपत्ता संग्राहकों से जो वादे किए थे, उसे भी पूरा करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में सस्ते गैस सिलेंडर का वादा भी एक बड़ा वादा है।