Chhattisgarh Factory Blast: बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत

0
102
Chhattisgarh Factory Blast
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), Chhattisgarh Factory Blast, रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा धमाका हो गया। खबर लिखे जाने तक आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका के चलते मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई थी। घटना बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक स्थित बोरसी गांव की है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इसमें दर्जनभर लोग घायल भी हुए हैं।

  • बढ़ सकती है मरने वाले लोगों की संख्या

बचाव का काम पूरा होने पर मिल पाएगी सही जानकारी : एसडीएम

बेरला एसडीएम पिंकी मनहर ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत एंव बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को एंबुलेंस से रायपुर भेजा गया था जिनमें से एक की मौत हो गई है और छह का इलाज चल रहा है। एसडीएम ने आधिकारिक तौर पर आठ लोगों के मौत की पुष्टि की है। पिंकी मनहर ने बताया कि बचाव का काम पूरा होने के बाद ही बता पाएंगे कुल कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हुए हैं।

उच्चाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मजदूरों की मौत बेहद दुखद है। उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मैं लगातार टीम के संपर्क में हंू। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है और हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। फैक्ट्री के मैनेजमेंट से चर्चा जारी है। इसके अलावा फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूरों की भी जानकारी मांगी गई है। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

ब्लास्ट वाली जगह करते हैं 15-20 लोग काम

ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर ब्लास्ट हुआ है वहां पर 15 से 20 लोग काम करते हैं। कंपनी में बारूद का काम होता था। ब्लॉस्ट के बाद कर्मचारी बाहर की तरफ भागे। वहीं फैक्ट्री का मलबा यानी सीमेंट के टुकड़े दूर तक गिरे हैं। कुछ लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.