Chhattisgarh Naxalism, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक संयुक्त अभियान में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने शनिवार को आठ नक्सलियों को मार गिराया। जिले में गंगालूर थाने के तहत वन क्षेत्र में बीते कल सुबह लगभग साढ़े आठ बजे गोलीबारी हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए। शनिवार को ही बीजापुर जिले में ही एक अन्य घटना के दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए।
दो जवानों को मामूली चोटें लगी, खतरे से बाहर
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने नक्सली शिविर को नष्ट करने के बाद मौके से भारतीय लघु शस्त्र प्रणाली (इंसास) राइफल, 12 बोर राइफल और बीजीएल लांचर समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों को मामूली चोटें आईं। हालांकि, घायल जवानों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका
पुलिस ने आठ नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी देते हुए बताया कि गंगालूर थानांतर्गत जंगल में हुई मुठभेड़ में पश्चिम बस्तर संभाग के गंगालूर एरिया कमेटी, कंपनी नंबर 2 और मिलिशिया कंपनी के सदस्य मारे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है। सुदृढीकरण दल आसपास के क्षेत्र में गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक का बयान
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का कोरचोली जंगल में हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), कोबरा 202 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 222 बटालियन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया था।
जाने क्या कहते हैं बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी (Sundararaj P) ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान के परिणामस्वरूप पिछले 32 दिनों में कुल 33 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद सर्च आपरेशन में आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी, कंपनी नंबर 2 और पश्चिम बस्तर संभाग की मिलिशिया कंपनी के सदस्य बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य