Encounter, In Sukma Dist., (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। वारदात सुकमा जिले के चिंतलनार थानांतर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की है। बताया गया है कि जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम व जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 की संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल

सभी जवान सुरक्षित

सूत्रों के अनुसार डीआरजी के जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान पर निकले थे और इसी दौरान उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाइटर एवं 206 वाहिनी कोबरा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।

दोनों ओर से हो रही बमबारी

नक्सलियों की ओर से बीजीएल (BGL) और यूबीजीएल (UBGL) दागे जा रहे हैं। सुरक्षा बल के जवान भी इसका माकूल जवाब दे रहे हैं। दोनों ओर से बमबारी हो रही है। विस्तृत विवरण का इंतजार है। मुठभेड़ खत्म होने पर अधिकारी स्थिति स्पष्ट करेंगे। सुकमा पुलिस अधीक्षक एसपी किरण चव्हाण ने बताया है कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान व जवानों के लौटने के बाद घटना की विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

पिछले हफ्ते 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

गौरतलब है कि नक्सलियों के सफाये का अभियान चल रहा है और इसके तहत पिछले सप्ताह गुरुवार को सुकमा में 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों में से 2 पर 2 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था।

यह भी पढ़ें : Earthquake: जापान के दक्षिण क्षेत्र में जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी