- नक्सलियों का एक बड़ा समूह घिरा
- 2 जवान घायल, हथियार बरामद
Encounter In Chhattisgarh, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के बॉर्डर पर माड़ के जंगल में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के साथ सामना हुआ है। यह भी सूचना है कि नक्सलियों के एक बड़े समूह को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और इलाके में लगातार गोलीबारी हो रही है।
यह भी पढ़ें : Jhansi Hospital Blaze: पीएम मोदी ने किया मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान
5 नक्सली ढेर, शव बरामद
सूत्रों के अनुसार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सली मारे गए हैं और सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बल के 2 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें एयर लिफ्ट करके राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कांकेर के पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने यह जानकारी दी है। एलिसेला के मुताबिक मुठभेड़ में बीएसएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल हैं।
नेता अभय सहित बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद
सूत्रों के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले से लगी महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के नेता अभय सहित बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी आधार पर बीएसएफ, एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गई।
गढ़चिरौली इलाके में महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो तैनात
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे अबूझमाड़ के जंगल में जब दोनों राज्यों की पुलिस नक्सलियों के अड्डे पर पहुंची तो नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। अब भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। कांकेर जिले से सटे गढ़चिरौली इलाके में महाराष्ट्र के सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है, ताकि नक्सली महाराष्ट्र की तरफ न भाग जाएं।
यह भी पढ़ें : India Road Accidents: देश ने पिछले साल हर रोज सड़क हादसों में खोए 26 बच्चे