Encounter In Sukma District, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण (Kiran Chavan) के अनुसार जिले के केरलापाल (Keralapal) इलाके में एनकाउंटर हुआ। उन्होंने आज बताया कि सभी 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें : Encounter With Naxals: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर
सुकमा में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़
किरण चव्हाण ने कहा, सुकमा में इसे अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक कहा जा सकता है। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इलाके से बरामद किए गए हथियारों में एके-47 राइफल, सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और इंसास राइफल सहित अत्याधुनिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा शामिल है।
नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में मिली थी सूचना
अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलापाल क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 16 नक्सली मारे गए।
मुठभेड़ स्थल और आसपास गहन तलाशी जारी
सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगली इलाकों की गहन तलाशी कर रहे हैं। सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं।
नारायणपुर जिले में आईईडी विस्फोट में जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में इससे पहले शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक जवान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस्तर आईजी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत स्थिर हो गई है।
31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 22 मार्च को संसद को जानकारी दी थी कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 2004 से 2014 के बीच 16,463 हिंसक घटनाएं हुईं, लेकिन पिछले दस सालों में इस संख्या में 53 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि 2004 से 2014 तक 1,851 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, लेकिन पिछले दस सालों में शहीद होने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटकर 509 रह गई, यानी 73 फीसदी की कमी आई।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए