• 2 जवान घायल, हालत खतरे से बाहर
  • मृतकों की संख्या बढ़ने की सूचना
  • 12 नक्सलियों के शव बरामद किए

Chhattisgarh Naxalism, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में आज 31 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ सुबह तब शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसमें 2 जवान शहीद भी हुए हैं और 2 घायल हैं। सुरक्षा बल के 1000 से अधिक जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद : SP

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव (Superintendent of Police Jitendra Yadav) ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त बल को बैकअप के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा, नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ा ऑपरेशन है और मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का बयान

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों को मौके पर रवाना किया गया था। अभियान में एसटीएफ और बीजापुर डीआरजी के अलावा बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल हैं। डीआईजी कमलोचन कश्यप के अनुसार फिलहाल सुरक्षा बल के जवानों से कंटेक्ट नहीं हो पा रहा है। उन्होंने भी कहा है कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है और मृतक संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान केंद्र सरकार के 2026 तक ‘नक्सलवाद को समाप्त करने’ के संकल्प के अनुरूप हैं।

सुरक्षा बलों ने 2 फरवरी को मार गिराए थे 8 नक्सली

इसी महीने 2 फरवरी को सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में गंगालूर थानांतर्गत एनकाउंटर में 8 नक्सली नेस्तनाबूद कर दिए थे। मौके से सुरक्षा बल के जवानों ने इंसास सहित 303, 12 बोर, बीजीएल लॉन्चर बरामद किया था। यहां भी लगभग 800-1000 जवानों ने नक्सलियों को घेरकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। नक्सलियों में बड़े नेता भी शामिल थे।

पिछले महीने गरियाबंद में 16 नक्सली मार गिराए

गरियाबंद जिले के जंगल में पिछले महीने 20 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे। इनमें नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति भी शामिल था। पुलिस के अनुसार ढेर किए गए इन 16 में से 12 नक्सलियों पर 3.16 करोड़ का ईनाम घोषित था। अकेले चलपति पर 90 लाख रुपए का ईनाम था। नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी प्रमुख सत्यम गावड़े भी इस मुठभेड़ में नेस्तनाबूद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: सुरक्षा बलों ने बीजापुर में ढेर किए 8 नक्सली, हथियार मिले