आज समाज डिजिटल, रायपुर,(Chhattisgarh Crime News): छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। पांच दिन में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा किसी जनप्रतिनिधि की हत्या का यह तीसरा मामला है। नक्सलियों ने बारसूर थाना क्षेत्र के हितामेटा गांव में 50 वर्षीय पूर्व सरपंच रामधर आलमी की चाकू मार कर हत्या की। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को पूर्व सरपंच पारिवारिक कार्य से मुरुमवाडा नारायणपुर जिले के एक गांव में गया था, तभी नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी।
गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप लगाया
नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर एक पर्चा भी फेंका, जिसमें उन्होंने पूर्व सरपंच पर गोपनीय सैनिक का काम करने और बोदघाट परियोजना में रुपए खाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व सरपंच पर 2017 से पुलिस की सरेंडर पॉलिसी में भी सहयोग करने का आरोप लगाया। नक्सलियों ने पर्चे में यह भी लिखा है कि तीन बार चेतावनी देने के बाद भी वह जनविरोधी कार्य कर रहा था, इसलिए उसे सजा दी गई है। वारदात की जिम्मेदारी नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने ली है।
नक्सलियों ने ली है हत्या की जिम्मेदारी : एसपी
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पूर्व सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है। उन्होंने बताया कि मृतक थुलथुली गांव गया था, जहां नक्सलियों ने उसकी हत्या की दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नक्सली दहशत फैलाने के लिए निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया कि रामधर अलामी भाजपा का कार्यकर्ता था। हम मृतक के गांव जाएंगे। उन्होंने बताया कि नारायणपुर, बीजापुर में भाजपा नेताओं की हत्या के बाद अब दंतेवाड़ा में भी एक जनप्रतिनिधि की नक्सलियों ने हत्या कर क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
यह भी पढ़ें – भूकंप प्रभावित देश तूर्किये और सीरिया के लिए देवदूत बनी भारतीय सेना, दुनिया में सराहना
यह भी पढ़ें – भगत सिंह कोश्यारी का गवर्नर पद से इस्तीफा और कई राज्यों के राज्यपाल भी बदले