Chhattisgarh Crime: मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की पुलिसकर्मी के भाई की हत्या

0
140
Chhattisgarh Crime मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की पुलिसकर्मी के भाई की हत्या
Chhattisgarh Crime : मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की पुलिसकर्मी के भाई की हत्या

 Naxalites Attack In Chhattisgarh, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर खूनी खेल खेला है। मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने पुलिस जवान के भाई को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने ने चार दिन में तीन हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की हैं। पुलिसकर्मी के भाई पर धारदार हथियार से वार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिमेनार में नक्सलियों ने पुलिस जवान के भाई कारम सुदरु की हत्या की है। बताया गया है कि ग्रामीण पटेलपारा तिमेनार में रहता था। मृतक का भाई पुलिस में है और वह इस समय दंतेवाड़ा में तैनात हैं।

नक्सलियों ने बीते शनिवार की रात भी गंगालुर थाना क्षेत्र के पुसनार में एक ग्रामीण लांचा पुनेम की मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। वहीं, सोमवार को जांगला थाना के जैगुर निवासी ग्रामीण मंडावी सीतु की मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी गई थी