Chhattisgarh Blast: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल

0
50
Chhattisgarh Blast: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
Chhattisgarh Blast: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

Blast In Bijapur, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने जिले के महादेव घाट इलाके (Mahadev Ghat area) में प्रेशर आईईडी लगाया था।

डोमिनेशन आपरेशन पर निकली थी टीम 

अधिकारी ने बताया कि ब्लास्ट उस समय हुआ जब सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम आज सुबह एरिया डोमिनेशन आपरेशन पर निकली थी। गश्त के दौरान सीआरपीएफ के जवान ने अनजाने में प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया, जिसमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नारायणपुर जिले में विस्फोट में ग्रामीण की मौत 

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुशनर गांव में प्रेशर-एक्टिवेटेड आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शुभम पोडियाम (20) उसी ओरछा क्षेत्र में आदेर-इतुल मार्ग पर लगाए गए आईईडी पर गलती से पैर रख देने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

6 जनवरी को विस्फोट में मारे गए थे 8 पुलिसकर्मी

माओवादी अक्सर बस्तर क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में सड़कों और कच्ची पटरियों के किनारे आईईडी लगाते हैं, जिसमें नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं। पुलिस ने कहा, अतीत में नागरिक उग्रवादियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल का शिकार हो चुके हैं। 6 जनवरी को, नक्सलियों ने राज्य के बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों और उनके नागरिक चालक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Los Angeles Wildfires: हॉलीवुड तक पहुंची लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग, अरबों डॉलर का नुकसान, 5 लोगों की मौत