- शुक्रवार को गरियाबंद जिले में मारे गए 3 नक्सली
Encounter With Naxalites, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ में नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर जारी मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज के अनुसार, अबूझमाड़ वन क्षेत्र में शनिवार शाम से जारी संयुक्त नक्सल विरोधी तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। इस दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कांस्टेबल सन्नू करम भी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Accident: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 3 जवान शहीद, 3 गंभीर
आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि यह आपरेशन शुक्रवार को अबूझमाड़ क्षेत्र में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी टीमों के साथ समन्वय में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा चलाया गया था। इसके बाद शनिवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में चार वदीर्धारी नक्सली मारे गए। आईजी बस्तर ने कहा कि तलाशी के दौरान एके-47 और एसएलआर सहित स्वचालित हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। हाल तक माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ महीनों में कई नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कंदेशर गांव में इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए थे। पिछले साल दिसंबर में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वन क्षेत्र में स्थापित अग्रिम बेस की सुरक्षा के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कोबरा कमांडो घायल हो गए थे।
बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंद्रा-पुन्नूर के जंगलों में एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से कुल दो 12 बोर की बंदूकें, नक्सली वर्दी, साहित्य, विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई।
ये भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी दिल्ली में फिर करेंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन,शिलान्यास