Encounter In Bijapur, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक जिले के करेगुट्टा (Karegutta) इलाके में सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान तीन नक्सलियों को ढेर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के करेगुट्टा इलाके 21 अप्रैल को बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया था।
हाल ही में 5 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 4 महिलाओं सहित पांच नक्सलियों के आत्मसमर्पण के कुछ दिन बाद यह तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आईटीबीपी के अनुसार जिन पांच सक्रिय नक्सलियों सरेंडर किया है उनमें दसरी ध्रुव (26), चन्नू गोटा (28), ज्योति वडे (19), सीता वडे (19) और सुनीता वडे (25) शामिल हैं। हथियार डालने वाले इन नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए का चेक सौंपा गया।
सरेंडर करने वालों को मिलेंगे सभी लाभ : एसपी
सुकमा (Sukma) के पुलिस अधीक्षक (SP) किरण गंगाराम चव्हाण (Kiran Gangaram Chavan) ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी लाभ दिए जाएंगे। आत्मसमर्पित नक्सली माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) संभागों से हैं। सुकमा एसपी ने बताया कि विभिन्न रैंकों के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। कुछ नक्सलियों पर 5 लाख रुपए का इनाम है, जबकि अन्य पर 8 लाख रुपए का इनाम है।
इस माह अब तक सरेंडर कर चुके हैं 26 नक्सली
इस महीने की शुरूआत में, दंतेवाड़ा में वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के सामने छब्बीस माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें से तीन पर नकद ईनाम था।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: नारायणपुर में 4 महिला नक्सलियों समेत 5 ने किया सरेंडर