Encounter In Narayanpur District, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ सोमवार को हुई और मारे गए नक्सलियों में समूह का एक वह सदस्य भी मारा गया है जिसके ऊपर 1 करोड़ रुपए का इनाम था।
मारे जा सकते हैं सभी 60 नक्सली
अधिकारियों के अनुुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है और विस्तृत विवरण का इंतजार है। ताजा मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी। इस बीच सामने आई जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने करीब 60 नक्सलियों को घेरा है और दोनों और से गोलीबारी हो रही है। बताया गया है की सभी नक्सली मारे जा सकते हैं
17 जनवरी को भी किया था आईईडी में ब्लास्ट
नारायणपुर जिले में ही इससे पहले पिछले हफ्ते 17 जनवरी को नक्सलियों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट कर दिया था जिसकी चपेट में आने के बारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई जब कैंप गरपा और गरपा गांव के बीच बीएसएफ की रोड-ओपनिंग पार्टी तैनात की जा रही थी।
16 जनवरी को बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट
16 जनवरी को बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना अंतर्गत पुतकेल गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे। वहीं 12 जनवरी को बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे।
हथियार और विस्फोटक बरामद
बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों से कई स्वचालित और अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। बरामद हथियारों में एक एसएलआर राइफल, एक 12 बोर राइफल, दो सिंगल शॉट राइफल, एक बीजीएल लांचर और एक स्थानीय रूप से निर्मित भारमार बंदूक के साथ-साथ विस्फोटक, माओवादी साहित्य और अन्य नक्सली सामग्री शामिल हैं।
दक्षिण बस्तर नक्सल मुठभेड़ पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज
दक्षिण बस्तर नक्सल मुठभेड़ पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, 16 जनवरी को रात 9 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 महिलाओं समेत 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। हम नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: नौवें दिन त्रिवेणी संगम पर 1.597 लाख भक्तों ने लगाई डुबकी