Accidents: छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में दो सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत

0
514
Chhatishgarh - Karnataka Accident
छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में दो सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत

आज समाज डिजिटल रायपुर/बेंगलुरु,(Chhatishgarh- Karnataka Accident ): छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में दो सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा में कल रात एक पिकअप की ट्रक से टक्कर के कारण 11 लोगों की जान चली गई है। हादसे में 10 से ज्यादा लोग जख्मी भी बताए गए हैं। उधर कर्नाटक के धारवाड़ में एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हुई और इस हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ : मृतकों में 4 बच्चे, घायलों में दो गंभीर

छत्तीसगढ़ हादसे को लेकर भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी हताहत एक ही परिवार से थे और वे किसी पारिवारिक काम से खिलोरा से अजुर्नी गांव की तरफ जा रहे थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं।

कर्नाटक : राहगीर को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा

धारवाड़ में हुए हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैँ। जानकारी के मुताबिक कार के ट्रक को पीछे से टक्कर मारने की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार यह हादसा भी कल रात तेगुर गांव के पास हुआ। कार और ट्रक धारवाड़ की ओर जा रहे थे। कार चालक ने एक राहगीर को टक्कर मारने से बचने की कोशिश की, लेकिन कार ट्रक टकरा गई। टक्कर के कारण पैदल यात्री इरन्ना रामनगौदर की भी मौत हो गई।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

हादसे में मारे गए लोगों में नागप्पा इरप्पा मुद्दोजी (29), महंतेश बसप्पा मुद्दोजी (40), बसवराज शिवपुत्रप्पा नरगुंड (35), इरन्ना गुरुसिद्दप्पा रामगौदर (35) और श्रीकुमार नरगुंड (5) शामिल हैं। घायलों में श्रवण कुमार बसवराज नरगुंड (7), मडियावलप्पा राजू अलनावर (22), प्रकाशगौड़ा शंकरगौड़ा पाटिल (22) और मंजूनाथ महंतेश मुद्दोजी (22) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें :  Earthquake: तजाकिस्तान के एक दिन बाद इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का भूकंप

ये भी पढ़ें : Earthquake: तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, चीन तक असर

Connect With Us: TwitterFacebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.