Chhath Special: सोनू निगम और पवन सिंह गाएंगे सान्ग

0
922
Chhath Special

Chhath Special

आज समाज डिजिटल, मुंबई:

Chhath Special बॉलीवुड में सोनू निगम मशहूर गायकों की लिस्ट में शुमार हैं। दूसरी ओर सिंगर पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की शान कहे जाते हैं। ऐसे में जब यह दो महारथी एक साथ आए तो फैंस के लिए यह बात किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं साबित होगी। जैसा कि सभी जानते हैं दिवाली आने के साथ ही बिहार और पूर्वांचल के इलाकों में छठ स्पेशल कई गाने भी रिलीज किए जाते हैं।

Chhath Special इस बार भी एक स्पेशल सॉन्ग की तैयारी की गई है, लेकिन खास बात यह है कि इस गाने में बॉलीवुड और भोजपुरी के मशहूर गायक सोनू निगम और पवन सिंह की जोड़ी जमने वाली है। यह गाना छठ त्योहार पर ही केंद्रित है। गाने की शूटिंग अयोध्या में की गई है।

Chhath Special गाने की शूटिंग अयोध्या में की गई है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पवन सिंह के साथ मशहूर गायक सोनू निगम नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू निगम बताते हैं, वह पवन सिंह से मिले हैं और उन्होंने गाना शूट किया है। भोजपुरी सीखने में पवन सिंह ने उनकी काफी मदद की। इसी के साथ वीडियो में सोनू निगम ने पवन सिंह का काफी तारीफ भी की है।