Aaj Samaj (आज समाज),Chhath Puja in Nawanshahr, प्रो .जगदीश नवांशहर : रविवार को छठ मैया उत्सव शारदा में धूमधाम से मनाया जाएगा l जिला मुख्यालय नवांशहर के बाजारों में छठ पूजा को लेकर पूरा माहौल गर्म है बाजार में भारी रौनक है उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, बिहार, के अलावा अन्य स्थानों से आए उत्तर भारतीय क्षेत्र के लोग जो पलायन करके रोजगार की तलाश में पंजाब में आए हुए हैं वह जमकर खरीदारी कर रहे थे l
नमस्कार के बाजार में ख्जा, सेब ,कच्चा केला, सूखा नारियल हरा नारियल पानी वाला नारियल के अलावा पाइनएप्पल, संगाड़ा, गन्ना, शकरकंदी, पूजा में सुख के लिए बनाए धागे, के अलावा अन्य सुंदर बनाई हुई टोकरिया भी बिकने के लिए बाजार में उपलब्ध है l
यह भी पढ़ें : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,
Connect With Us: Twitter Facebook