Punjab News Today : पर्यटकों को लुभा रहा छतबीड़ चिड़ियाघर

0
121
Punjab News Today : पर्यटकों को लुभा रहा छतबीड़ चिड़ियाघर
Punjab News Today : पर्यटकों को लुभा रहा छतबीड़ चिड़ियाघर

चिड़ियाघर में देश का सबसे बड़ा और सबसे लंबा वॉक-इन एवियरी बनी आकर्षण का केंद्र

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की वर्तमान सरकार पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा दे रही है। एक तरफ जहां प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है वहीं वर्तमान में जो पर्यटन स्थल मौजूद हैं उन्हें भी पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इन स्थानों का रुख कर सकें और सरकार को रिवन्यू प्राप्त हो सके। ऐसा ही एक प्रयास मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व और वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के मार्गदर्शन में पंजाब सरकार ने छत्तबीड़ चिड़ियाघर में कई महत्वपूर्ण पहल की गई हैं।

ये कर रहे पर्यटकों को आकर्षित

गौरतलब है कि इस चिड़ियाघर में देश का सबसे बड़ा और सबसे लंबी वॉक-इन एवियरी (एक विशाल पिंजरा जहां पर्यटक पक्षियों को देख सकते हैं) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा, यहां एक अत्याधुनिक डायनासोर पार्क भी बनाया गया है। लगभग 1200 मीटर के वाइल्डलाइफ सफारी क्षेत्र में 260 केवी क्षमता वाला सोलर प्लांट स्थापित करने के साथ-साथ चारदीवारी को भी मजबूत किया गया है। शेर सफारी में मांसाहारी जानवरों के लिए एक महत्वपूर्ण देखभाल केंद्र भी बनाया गया है, और पर्यटकों, खासतौर पर स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए एक ओपन-एयर जू एजुकेशन प्लाजा भी तैयार किया गया है।

इसके अतिरिक्त, इंडस रिवर डॉल्फिन को पंजाब का राज्य जलीय जीव घोषित किया गया है और 13 वन्यजीव लाइफ सेंचुरीज को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा देशभर में चयनित 100 वेटलैंड्स (जलगाहो) में पंजाब के 5 वेटलैंड्स झ्र हरिके, रोपड़, काजली, केशोपुर और नंगल को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं : डॉ. रवजोत सिंह

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब विधानसभा हुई कागज रहित: संधवां