CHHAT POOJA: आईटीवी नेटवर्क के प्रधान संपादक अजय शुक्ला जी ने दिया अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य

0
379

चंडीगढ़ आज डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया। छठ महापर्व का आरंभ आज आईटीवीनेटवर्कके प्रधानसंपादक अजय शुक्ला जी ने सेक्टर 42 के झील परिसर में अस्त होतेसूर्य को अर्ध्य देकर किया। लोकआस्था के इस महापर्व के शुभारंभ में हवन किया गया जिसमें पूर्वांचल सभा के सदस्य और आईटीवीनेटवर्क मल्टीमीडिया के प्रधान संपादक शामिल हुए। छठ मैया की पूजा में आज अस्त होते सूर्य को और कल उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। इस अवसर पर लोगों से भीड़एकत्रित न करने और परिवार के सभी सदस्योंके बजाए एक सदस्य को ही पूजा में शामिल होने को कहा गया। कोरोना महामारी के कारण सभी सावधानियां बरतते हुए छठी मईया की पूजा अर्चना करने का संदेश इस अवसर पर पूर्वांचल सभा के सदस्यों ने दिया।