आज समाज डिजिटल, छछरौली:
मदद्दीपुर खनन क्षेत्र में पंचायती रास्ते और सिंचाई के लिए बनाये गए रजवाहे की जमीन पर अवैध खनन होने की सूचना पर बीडीपीओ छछरौली की तरफ से खनन विभाग को 2 लोगों के खिलाफ अवैध खान करने और गांव के चौकीदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि मद्दीपुर के 67 नंबर पंचायती रास्ते में अवैध खनन कर दिया गया, जिसकी सूचना मद्दीपुर गांव के निवर्तमान सरपंच संजय ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को दी। इस पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार ने गांव के चौकीदार असरे के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भेज दिया। जबकि गांव के चौकीदार असरे का कहना है कि उनको किसी भी अधिकारी या सरपंच द्वारा सूचित नहीं किया गया कि पंचायती जमीन में खनन को रोकने की उनकी जिम्मेदारी है। जिस दिन उनको सूचना मिली उस दिन से वे किसी भी पंचायती जगह पर होने वाली खनन प्रक्रिया को तुरंत रोक देते हैं। गांव के चौकीदार ने बताया कि उनको इस बारे में भी ज्ञान नहीं था कि पंचायती रास्ता और सिंचाई के लिए रजवाहा कहां से निकल रहा है। निवर्तमान सरपंच की सूचना के बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा मद्दीपुर खनन क्षेत्र का दौरा किया गया जिसके बाद पंचायती रास्तों में खाईया खोदी गई और अकरम निवासी जाटोवाला व गुरदीप निवासी चुहड़पुर खुर्द के खिलाफ पंचायती रास्ते में अवैध खनन करने की शिकायत खनन विभाग को दी गई। इस बार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी छछरौली जोगेश कुमार ने बताया कि मद्दीपुर पंचायती रास्ते में अवैध खनन की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और 1 जुलाई 2021 को दो नामजद लोगों के खिलाफ खनन विभाग को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। वही समय रहते सूचना न देने पर गांव के चौकीदार असरे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।