छछरौली: सुखबीर बने नंबरदार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

0
334

आज समाज डिजिटल, छछरौली:
हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिला यमुनानगर की एक बैठक बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें जिले की 7 तहसीलों के नंबरदार मौजूद रहे।जिसमें जिला के सभी नंबरदारों ने सर्वसम्मति से सुखबीर सिंह डमोली को प्रधान चुना। मीटिंग की अध्यक्षता नायब सिंह शाहपुर और शिवकुमार संधाला ने की। मंच संचालन राणा आस मोहम्मद मंडोली, शेर सिंह व ऋषि पाल ने किया। जिला कार्यकारिणी में जिला संरक्षक चौधरी नायब सिंह, जिला प्रभारी वेदप्रकाश, जिला उपप्रधान सुल्तान सिंह जुड्डा शेखान, उप प्रधान ऋषि पाल राणा रादौर, जिला महासचिव शेर सिंह मंडी में बलिंदर तुंबी को बनाया गया वहीं सचिव राजेश कुमार लेदी बने। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसको वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कि जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया है बाकी कार्यकारिणी का तुरंत गठन कर लिया जाएगा।
वही दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह के संगठन से राहुल राणा को प्रधान चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव सैनी नंबरदार ने की। इस मौके पर जसपाल धीमान, गुलजार सिंह,संदीप, राजेश, संजीव आदि उपस्थित रहे।