आज समाज, नई दिल्ली: Chhaava Box Office: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने रिलीज के साथ ही जबरदस्त कमाई करते हुए साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम कर लिया और यही नहीं 2025 में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ ने न केवल रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया, बल्कि महाराष्ट्र के दर्शकों के दिलों में गर्व और सम्मान की लहर भी दौड़ा दी।

फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले के किरदार में लोगों का दिल जीत लिया। अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे मंजे हुए कलाकारों ने भी अपने-अपने रोल से फिल्म में जान फूंक दी। ‘छावा’ का निर्माण दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

छावा’ की सफलता पर अपनी बेबाक राय

महेश मांजरेकर का बड़ा बयान: विक्की नहीं, संभाजी महाराज थे असली हीरो, हाल ही में मिर्ची मराठी को दिए इंटरव्यू में अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर ने ‘छावा’ की सफलता पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस फिल्म की जीत का श्रेय विक्की कौशल को नहीं, बल्कि छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को जाता है।

‘छावा’ की 800 करोड़ की कमाई विक्की कौशल की वजह से नहीं

मांजरेकर ने मराठी में कहा, “विक्की कौशल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, लेकिन ‘छावा’ की 800 करोड़ की कमाई उनकी वजह से नहीं हुई। अगर ऐसा होता, तो उनकी पिछली फिल्में भी इसी तरह हिट होतीं। लोग श्रद्धा से संभाजी महाराज को देखने सिनेमाघरों में आए थे।”

छावा’ की सफलता का ये है श्रेय

महेश मांजरेकर ने आगे कहा, महाराष्ट्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को इस बार बचा लिया है। ‘छावा’ की सफलता का 80% श्रेय महाराष्ट्र को और 90% पुणे व उसके आसपास के क्षेत्रों को जाता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि महाराष्ट्र की जनता की बदौलत ही फिल्म ने ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छूआ है।

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘छावा’ ने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 807.6 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की। यह 2025 की पहली फिल्म बनी जिसने इतनी भव्य कमाई के साथ सभी को चौंका दिया।