आज समाज, नई दिल्ली: Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के बाद से ही फिल्म ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। बता दें यह फिल्म मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है।
टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट शामिल
फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन पूरे हो चुके हैं और इन 25 दिनों में ‘छावा’ ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। छावा ने 708.47 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी है। इसने सलमान खान की ‘सुल्तान’ को लिस्ट से बाहर कर दिया है और ‘गदर 2’ को एक स्थान नीचे धकेल दिया है।
25 दिनों में ‘छावा’ का धांसू कलेक्शन
नेट घरेलू कलेक्शन: ₹524.83 करोड़
ग्रॉस घरेलू कलेक्शन: ₹619.63 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन: ₹88.84 करोड़
टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹708.47 करोड़
इस ताबड़तोड़ कमाई के साथ ‘छावा’ अब विक्की कौशल की सबसे ज्यादा पैसे छापने वाली फिल्म बन चुकी है। जिस रफ्तार से ‘छावा’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लगता है कि फिल्म जल्द ही आमिर खान की ‘पीके’ को पीछे छोड़ सकती है।