Chhaava BO Collection : ‘छावा’ 500 करोड़ क्लब के नजदीक, ‘क्रेजी’ को बजट निकालना भी मुश्किल

0
233
Chhaava BO Collection : 'छावा' 500 करोड़ क्लब के नजदीक, 'क्रेजी' को बजट निकालना भी मुश्किल

आज समाज, नई दिल्ली: Chhaava BO Collection : विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं। ‘छावा’ का तीसरे हफ्ते भी धांसू प्रदर्शन जारी है। यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से ज्यादा दूर नहीं है। इधर, सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ भी बीते कई दिनों से लगातार कमाई को लेकर रफ़्तार बनाए हुए है। आइए देखते हैं शुक्रवार के दिन कितने पैसे छापे ?

22वें दिन बॉक्स ऑफिस इतना रहा कलेक्शन

बता दें लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा फिल्म ने 22वें दिन बॉक्स ऑफिस से 8.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने अब तक बॉक्स ऑफिस से 492.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। पहले हफ़्ते में इसने 219.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

दूसरे हफ़्ते में इसने 180.25 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे हफ़्ते में इसने 84.05 करोड़ रुपए कमाए। अब फ़िल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस एक कदम दूर है। अगर वीकेंड पर इसके कलेक्शन बढ़ते हैं तो फ़िल्म इस आंकड़े को बहुत आसानी से पार कर लेगी।

सोहम शाह की फ़िल्म ‘क्रेज़ी की इतनी हुई कमाई

सोहम शाह की फ़िल्म ‘क्रेज़ी’ बॉक्स ऑफ़िस पर उसी रफ़्तार से कमाई कर रही है। फ़िल्म ने 1 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला। रिलीज़ के आठवें दिन फ़िल्म ने 85 लाख रुपए की कमाई की है। फ़िल्म को समीक्षकों से काफ़ी तारीफ़ मिली, लेकिन इसे देखने के लिए बहुत कम लोग सिनेमाघरों में पहुंचे।

यह भी पढ़ें :‘छावा’ का तूफानी कलेक्शन! सिर्फ 41 करोड़ दूर, ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड टूटना तय