Chetna Shiksha Kendra : कुलदीप नगर में चेतना शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ 

0
282
Chetna Shiksha Kendra
Chetna Shiksha Kendra
Aaj Samaj (आज समाज),Chetna Shiksha Kendra,पानीपत : कुलदीप नगर, काबड़ी रोड में आर्थिक रूप से कमजोर तथा शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए एक और चेतना शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। ज्ञात रहे सन् 2003 से निरंतर ‘चेतना परिवार ट्रस्ट’ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित समाज के बच्चों, बेटियों और महिलाओं के लिए क्रमशः चेतना-शिक्षा-केन्द्र, चेतना-व्यावसायिक-केन्द्र, चेतना-प्रौढ़-शिक्षा केन्द्रों को स्थापित कर उन सभी को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। डा. स्वाति अरोड़ा सुपुत्री डा. विरेन्द्र कुमार भाटिया जो कि इस समय अमेरिका निवासी हैं, द्वारा चेतना परिवार ट्रस्ट की गतिविधियों से प्रभावित होकर इस चेतना-शिक्षा-केन्द्र को संचालन करने का दायित्व लिया गया है।

40 बच्चों ने प्रवेश लिया

इस केंद्र में आज के दिन 40 बच्चों ने प्रवेश लिया है। उनके द्वारा बच्चों को शिक्षाप्रद बातें बताई गई तथा भविष्य में सफल होने की शुभकामनाएं दी गई। उनके द्वारा सभी बच्चों को शिक्षण-सामग्री, टाट-पट्टियां, बोर्ड आदि वितरित किये गये। सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी बांटा गया। इस अवसर पर चेतना परिवार ट्रस्ट के संरक्षक दीपचन्द निर्मोही, प्रबंध न्यासी निर्मल दत्त, डा. भाटिया, वीना भाटिया व उनका परिवार, किरण सैनी, सुनीता मिश्रा एवं आस-पास के गणमान्यजन उपस्थित रहे। कालोनीवासी चेतना-शिक्षा-केन्द्र खुलने से काफी प्रसन्न हैं।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 21 July 2023 : जानिये क्या कहती है आपके हाथ की रेखाएं

यह भी पढ़ें : Benefits Of Drinking Water : जानिए गर्मी के मौसम में आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों

Connect With Us: Twitter Facebook