Chetna Parivar Trust ने भारत नगर में एक नये ‘चेतना सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र’ की स्थापना की 

0
211
Chetna Parivar Trust
Chetna Parivar Trust
Aaj Samaj (आज समाज),Chetna Parivar Trust,पानीपत: भारत नगर, बबैल रोड, पानीपत में चेतना परिवार ट्रस्ट द्वारा एक नये ‘चेतना सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र’ की स्थापना की गई। इस क्षेत्र की बेटियों के लिए इस तरह के केन्द्र की आवश्यकता थी। इस कालोनी में बेटियों की शिक्षा एवं अन्य किसी तरह के कोर्स की कोई व्यवस्था नहीं है। ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर तबका यहां निवास करता है। एक सुलझी एवं सार्थक विचारों वाली महिला पुष्पा ने बेटियों को प्रशिक्षण देने का दायित्व संभाला है। लगभग 20 बेटियां इस अवसर पर उपस्थित थी। सभी बहुत उत्साहित एवं प्रसन्नचित दिखाई दे रही थी। ‘चेतना परिवार’ का सदा प्रयास रहता है कि वह समाज के हर तबके के लिए सहयोग का कार्य करें। इस केन्द्र के लिए सभी सुविधाएं – मशीन, टाट पट्टी एवं अन्य सामान उपलब्ध करवाया गया। ‘चेतना परिवार ट्रस्ट’ के संरक्षक दीप चन्द निर्मोही द्वारा चेतना परिवार ट्रस्ट के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन का दायित्व रोटेरियन एवं समाजसेवी डा. सुधीर सूद द्वारा संभाला गया। उन्होंने सभी बेटियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर चेतना परिवार ट्रस्ट की अध्यक्षा रेखा बजाज एवं प्रबंध न्यासी निर्मल दत्त भी उपस्थित रहीं। सभी बेटियों को डा. सूद द्वारा रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook