Aaj Samaj (आज समाज),Chetna Parivar Panipat, पानीपत : आर्थिक रूप से कमजोर, मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षित करने वाले चेतना परिवार ने एक और पहल की है। चेतना परिवार की ओर से हरि सिंह कालोनी में चेतना कंप्यूटर स्कूल का उद्घाटन किया गया। गौ सेवक एवं पाइट शिक्षण संस्थान के संस्थापक हरिओम तायल, चेतना परिवार से ट्रस्टी सुनीता सिंगला एवं कार्यकारिणी उपाध्यक्ष डॉ.एपी जैन मुख्य अतिथि रहे। चेतना परिवार के मुख्य न्यासी दीपचंद्र निर्मोही ने कहा कि समाज तभी तरक्की करेगा, जब सभी शिक्षित होंगे। समाज के वंचित वर्ग का शिक्षा के प्रकाश से ही कल्याण संभव है। चेतना परिवार के साथ सैकड़ों लोग जुड़े हैं, जो बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। कार्यकारिणी अध्यक्ष रेखा बजाज ने बताया कि दीपांशा यहां बेटियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग देंगी। इस सेंटर की देखरेख कविता सिंगला करेंगी।