Chetna Computer School : बेटियों के लिए एक और चेतना कम्प्यूटर स्कूल खुला

0
195
Chetna Computer School

Aaj Samaj (आज समाज),Chetna Computer School, पानीपत : आईबी कॉलेज के प्राचार्य और चेतना परिवार के न्यासी डॉ अजय गर्ग ने नगर की पिछड़ी बस्ती डाबर कालोनी में बेटियों के लिए चेतना कम्प्यूटर केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब कम्प्यूटर का युग है। अधिकतर काम कंप्यूटर के माध्यम से हो सम्पन्न होते हैं। बेटियां मन लगाकर कंप्यूटर सिखेंगी तो उनके लिए सफलता के मार्ग खुलते चले जायेंगे। कोशिश करने से कभी नहीं कतराना चाहिए। मेहनत करने वाला कोई भी व्यक्ति अपना भाग्य बदल सकता है। अजय गर्ग ने चेतना महिला स्कूल में पढ़ने वाली महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि चेतना परिवार के अनपढ़‌ता के विरुद्ध देश में शिक्षा अभियान चलाया हुआ है।

अशिक्षा दूर करने के लिए हम सबको चेतना परिवार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई ही देश को आगे ले जा सकती है। हमें बेटों और बेटियों को बराबर शिक्षा देनी चाहिए। प्रो ईरा गर्ग ने कहा कि लड़ाई अच्छी नहीं होती, पर देश की प्रगति के लिए, बेहतर कामों के लिए हमें संघर्ष करना पड़े तो संघर्ष चाहिए। इस नए चेतना कम्प्यूटर स्कूल को चलाने का दायित्व गुड़गांव से अतर सिंह ने लिया है। चेतना परिवार के न्यासी बलराज एलावादी ने धन्यवाद करते हुए बताया कि चेतना परिवार बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जान सहयोग से सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, पार्लर और कंप्यूटर स्कूल निशुल्क चलाता है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटरों को व्यवस्था पाइट के संस्थापक हरिओम तायल ने की है। इस मौके पर प्रो ईरा गर्ग ने नए साल की ख़ुशी में सबको मिठाई बांटी।

 

यह भी पढ़ें  : RPS Middle Department में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई

Connect With Us: Twitter Facebook