Aaj Samaj (आज समाज),Chetna Became The Topper of KUK, पानीपत: शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीसीए छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में पाँच विद्यार्थियों ने स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बुधवार को विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. अदिति मित्तल व पूरे स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

 

 

  • 5 विद्यार्थियों ने बनाया केयूके की मेरिट सूची में स्थान

 

अंकिता ने 3646 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया

महाविद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने कहा कि प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व स्टाफ सदस्यों की मेहनत रंग ला रही है जिसकी बदौलत हमारे विद्यार्थी देश व प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीसीए छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा चेतना दुवा ने 3747 अंक हासिल कर टॉप टेन की सूची में पहला स्थान, अंकिता ने 3646 अंक लेकर दूसरा स्थान, साहिल कुमार ने 3541 अंक लेकर आठवाँ स्थान, सचिन मान ने 3538 अंक लेकर नौवां स्थान, गौरव ने 3514 अंक लेकर 12 वां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्राध्यापिका प्रिया शर्मा, प्राध्यापिका वीनु भाटिया समेत अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook