नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलने उतरे। सोमवार को शुरू हुए रणजी फाइनल में बंगाल के गेंदबाजों का सामना करते वक्त पुजारा की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से वापस लौटना पड़ा।
सोमवार को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र और बंगाल की टीम के बीच मुकाबला शुरू हुआ। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टेस्ट टीम के मिडिल आॅर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को फाइनल मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई है। पुजारा हाल ही में न्यूजीलैंड दौरा से लौटे हैं।
पुजारा पहले दिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और इसकी वजह उनकी खराब सेहत थी। आम तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा जब पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर नहीं उतरे तो लोगों को आश्चर्य हुआ। इसके बाद ही पवेलियन से यह खबर निकलकर सामने आई की उनकी तबियत खराब है, जिसकी वजह से उनको बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने 24 गेंद का सामना किया और 5 रन बनाए। बल्लेबाजी के दौरान असहज महसूस कर रहे पुजारा ने अंपायर को यह बात बताई और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाने की अनुमति मिल गई। पुजारा 5 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।
पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त सौराष्ट्र ने 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। पुजारा की तबीयत खराब होने के बाद अंपायर ने उनको मैदान से बाहर जाने इजाजत दे दी और मैच को खत्म करने का फैसला लिया। सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ शानदार शतक बनाने वाले अर्पित वसावडा पहले दिन 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।