Aaj Samaj (आज समाज),Chetana Parivar Trust,पानीपत : चेतना परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शिक्षण केंद्रों के छात्र-छात्राओं को एकत्रित करके अलग-2 सात स्थानों पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। भारत नगर, काबड़ी रोड में पंकज माटा, समाजसेवी द्वारा, काबुली बाग के चेतना स्कूल में हरिनारायण सिंगला, पूर्व चीफ इंजीनियर एवं डा. ए.पी. जैन द्वारा, हनुमान कालोनी रामानंद सिंगला-राज संस्कृति भवन में जन सेवा दल द्वारा, ज्योति कालोनी चेतना स्कूल में डा. वंदना पाहुजा, पाहुजा अस्पताल द्वारा, वर्मा चौक, कुटानी रोड पर सुरेश वर्मा, पूर्व चेयरमैन, नगर निगम पानीपत द्वारा, देवनगर चेतना स्कूल, समाजसेवी रीना सिंगला द्वारा, दीनानाथ कॉलोनी, चेतना परिवार में समाजसेवी डा. विजय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सभी स्थानों पर ‘चेतना परिवार’ के न्यासी सदस्य उपस्थित रहे। झंडा फहराने पर सभी स्थानों पर झंडा सलामी दी गई, उत्साह से देशभक्ति के नारे लगाए गए तथा सामूहिक राष्ट्रगान द्वारा झंडे को सम्मान प्रकट किया गया। उपस्थित महानुभावों के समक्ष बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत डांस, गाने व कविताएं प्रस्तुत की गई। सभी स्थानों पर उपस्थित सभी बच्चों को आजादी के इस महोत्सव पर रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया। चेतना परिवार के सदस्य दीपचंद निर्मोही, कमला आर्य, बलराज एलावाधी, गुलशन बत्रा, निर्मल दत्त एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।
- ari Vajpayee Death Anniversary: पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
- Himachal Weather: भाखड़ा व पोंग बांध से पानी छोड़ने के कारण पंजाब के होशियारपुर व रूपनगर में कई गांव जलमग्न
- Rain havoc In Himachal: हिमाचल में फिर आफत की बारिश, भूस्खलन के कारण मलबे में तब्दील कई घर, गाड़ियां, 41 लोगों की मौत