Chetana Parivar Trust : व्यवसायिक – प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन 

0
316
Chetana Parivar Trust
Chetana Parivar Trust
Aaj Samaj (आज समाज),Chetana Parivar Trust, पानीपत : चेतना परिवार ट्रस्ट द्वारा चेतना केन्द्र रामानंद सिंगला – राज स्मृति भवन, हनुमान कालोनी, कुटानी रोड में व्यवसायिक – प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीनानाथ कालोनी, दुष्यन्त नगर, हनुमान कालोनी, महादेव कालोनी, शिव नगर के प्रशिक्षण केन्द्रों की जो कि भिन्न-2 संचालकों द्वारा संचालित हैं, 70 बेटियों को प्रमाण पत्र वितरण सनत एलावाधी इंजिनियर एवं  तनवी, चार्टर्ड एकाउंटेंट दम्पत्ति द्वारा किया गया। दीपचन्द निर्मोही द्वारा चेतना परिवार के विषय में, इसके उद्देश्य, उपलब्धियों एवं कहां-2 तक इसका विस्तार हो चुका है, यह जानकारी दी गई।

चेतना परिवार के सभी कार्यों एवं कर्मनिष्ठा की प्रशंसा की

चेतना शिक्षण केन्द्र, चेतना प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र, व्यवासायिक प्रशिक्षण केन्द्र सभी मिलाकर लगभग 100 केन्द्र चलाये जा रही है। सनत एलावाधी द्वारा चेतना परिवार के सभी कार्यों एवं कर्मनिष्ठा की भूरि-2 प्रशंसा की गई। उन्होंने सभी बेटियों से अनुरोध किया कि वे भी समाज में चेतना एवं जागरण हेतु कार्य करें। आत्म निर्भर बने तथा अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें। इस अवसर पर निर्मल दत्त, प्रबंध न्यासी चेतना परिवार, बलराज एलावाधी, न्यासी, चेतना परिवार एवं स्वयं सेविकायें उपस्थित रहीं। बलराज एलादाधी द्वारा सभी उपस्थित जनों को रिफ्रैशमेंट वितरित किया गया।