महाबलीपुरम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनके बीच हुई यह वार्ता भारत-चीन सहयोग को एक नई दिशा देगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत और चीन पिछले 2000 सालों से दुनिया के आर्थिक शक्ति रहे हैं। हम फिर से दुनिया के आर्थिक शक्ति बनेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच नया अध्याय प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने चेन्नई को दोनों मुल्कों के रिश्ते का गवाह बताया। जबकि चीनी राष्ट्रपति ने भारत दौरे को यादगार बताते हुए कहा कि मैं यहां मिले स्वागत और सम्मान से अभिभूत हूं। उन्होंने भारत के साथ आगे भी बातचीत जारी रखने का भरोसा जताया और कहा कि इस अनौपचारिक वार्ता से रिश्तों में गरमाहट आई है।