आरोपी के पास से 6 एमटीपी किट की बरामद
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: शहर स्थित नए बस स्टैंड के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर एमटीपी किट बेचते हुए स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के पास से 6 एमटीपी किट बरामद की है। आरोपी बिना डॉक्टर की पर्ची के एमटीपी किट बेच रहा था। रोहतक के स्वास्थ्य विभाग में पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत राठी ने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर एक आरोपी को मेडिकल टर्मिनेशन आॅफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किट बेचते हुए पकड़ा।
सूचना पर गठित की टीम
सिविल सर्जन कार्यालय को 10 जनवरी को सूचना मिली थी कि रोहतक में नए बस स्टैंड के पास एक केमिस्ट शॉप पर कुछ दुकानदार डॉक्टर बनकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे गर्भवती महिलाओं को गर्भपात के लिए एमटीपी किट भी उपलब्ध करा रहे हैं। सूचना के आधार पर सिविल सर्जन ने पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत राठी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी, डॉ. मोहित गिल की टीम गठित की।
600 रुपए में दी एमटीपी किट
टीम ने 4 महीने की गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर तैयार किया। उसे एमटीपी किट खरीदने के लिए 2500 रुपए दिए गए। जिसके बाद 14 जनवरी की शाम को टीम महिला को लेकर रवाना हो गई। इसके बाद महिला दुकानदार के पास गई और गर्भपात की गोली मांगी। दवा विक्रेता ने डॉक्टर का पर्चा देखे बिना ही एमटीपी किट दे दी और 600 रुपए मांगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पीछा कर रही थी। एमटीपी किट मिलने के बाद फर्जी महिला ने टीम को इशारा कर दिया।
रजिस्टर्ड डॉक्टर नहीं है नवीन
जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर दुकानदार नवीन को पकड़ लिया। दुकान की चेकिंग के दौरान 5 एमटीपी किट भी बरामद की गई। टीम ने जांच में पाया कि आरोपी नवीन के पास फामेर्सी का डिप्लोमा है, वह रजिस्टर्ड डॉक्टर नहीं है। साथ ही वह एमटीपी किट का बिल भी पेश नहीं कर पाया। मेडिकल स्टोर में एक रजिस्टर मिला, जिसमें लैब टेस्ट का रिकॉर्ड था।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस