राज चौधरी,पठानकोट:
Chemist Association Organized Program On Women’s Day : जिला पठानकोट में समाज व व्यापार हित कार्यां की ओर अगसर पठानकोट डिस्ट्रिक कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से प्रधान राजेश महाजन बब्बा की देखरेख में आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Read Also : विद्या एजुकेशन सोसायटी ने एमए फाइनल ईयर की छात्रा को छात्रवृत्ति भेंट की Vidya Education Society Presented Scholarship
महिलाओ को बुके देकर किया सम्मानित (Chemist Association Organized Program On Women’s Day)
मौके पर विभिन्न क्षेत्र में योगदान दे रही महिलाओ को एसो. द्वारा बुके भेंट करके सम्मानित किया गया। प्रधान राजेश महाजन बब्बा व महसचिव विकास विग ने बताया कि इस दौरान सीमा महाजन, श्रृति, अनुज मितरा, रितुल महाजन, शालु विज व रेखा महाजन को सम्मानित किया। (Latest Pathankot News) राजेश महाजन व विकास विग ने कहा कि उनकी संस्था के लिए यह गौरव की बात है कि उन्हें महिलाओ का सम्मान करने का मौका मिला।
मौके पर ये सभी रहे उपस्थित (Chemist Association Organized Program On Women’s Day)
मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए समूह सदस्यों का धन्यवाद भी किया। (Chemist Association Organized Program On Women’s Day) इस दौरान उनके साथ मुख्य सलाहकार डा. राज ठुकराल, प्रैस सचिव विनय ढींगरा, मोक्ष कुमार, हरीष महाजन, दीपक कश्यप, राकेश गुप्ता, रमन गुप्ता, विवेक गुप्ता, राकेश महाजन, संयम महाजन, वानिष विज के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Read Also : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए दी गई बजट में कई सौगातें : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा Minister Of State Kamlesh Dhanda Statement Of International Women’s Day