यूपी गेट पर पलटा केमिकल भरा टैंकर, हादसा टला

0
542
Chemical filled overturned at UP gate

आज समाज डिजिटल,गाजियाबाद:

यूपी गेट पर लाल कुआं की ओर जाते हुए सर्विस रोड पर शनिवार सुबह केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। केमिकल का रिसाव होने पर आग लगने की आशंका के चलते हड़कंप मच गया। पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने तत्काल यातायात रूकवाकर दो क्रेनों की मदद से टैंकर को उठवाकर चौकी पहुंचाया। राहत कार्य के दौरान करीब पौन घंटे तक ट्रैफिक रोका गया।

यूपी गेट होते हुए लाल कुंआ की ओर जा रहा था टैंकर

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र से एक टैंकर शनिवार सुबह यूपी गेट होते हुए लाल कुंआ की ओर जा रहा था। टैंकर चालक दीपक कुमार ने बताया कि वह टैंकर में केमिकल लेकर गौतमबुद्धनगर के कासना जा रहे थे। यूपी गेट पहुंचने पर अचानक एक बस को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान टैंकर आधा खाली होने के चलते अपना संतुलन खोने लगा। उनके काफी संभालने के बाद भी टैंकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर पलटने पर केमिकल का सड़क पर धीरे-धीरे रिसाव होने लगा।

सुबह होने की वजह से नहीं हुई ज्यादा दिक्कत : सीएफओ

उन्होंने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को टैंकर पलटने की सूचना दी। वैशाली स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने राहत कार्य शुरू किया। दो क्रेनों से टैंकर उठवाने और लगातार पानी डाला गया। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पौने छह बजे केमिकल से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिली थी। दो गाड़ियों की मदद लगातार पानी का छिड़काव कराया गया। पुलिस ने टैंकर को उठवाकर चौकी भिजवा दिया। वहीं टीआई योगेश पंत ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान सुबह छह बजे के आसपास करीब पौने घंटे के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। सुबह होने की वजह से ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।