Cheetah helicopter of Indian Air Force crashes in Bhutan, both pilots killed: भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

0
300

 नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में क्रैश हो गया जिसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। एएनआई के सूत्रों के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों में एक कर्नल रैंक के थे। बता दें कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 प्रशिक्षण विमान बुधवार को ग्वालियर वायु सेना अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। वा