Fraud Case From Bank : बैंक से लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले में चीका पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार

0
124
धोखाधड़ी का आरोपी चीका पुलिस की गिरफ्त में है
धोखाधड़ी का आरोपी चीका पुलिस की गिरफ्त में है
  • 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल

Aaj Samaj (आज समाज),Fraud Case From Bank,मनोज वर्मा,कैथल: सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक चीका से लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले की जांच थाना चीका पुलिस के पीएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी वार्ड नंबर 11 गुहला निवासी गौरव मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक चीका बैंक के मैनेजर नवीन मोर की शिकायत अनुसार मनिंद्र सिंह एक अप्रैल 2018 से 29 अक्टूबर 2019 तक चीका ब्रांच में मैनेजर रहा है। उसने फर्जी तरीके से गौरव मल्होत्रा को चार लाख और विद्या सागर को पांच लाख रुपये का ऋण दिया था।

यह ऋण जनवरी 2019 में दिया गया था, जिसे आरोपियों ने भरा ही नहीं। इस पैसे को तीनों ने मिलकर बांट लिया था। बैंक के उच्च अधिकारियों को इस ठगी के बारे में जानकारी मिली तो तत्कालीन मैनेजर को नौकरी से हटा दिया गया था। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। आरोपी गौरव वीरवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।