आज समाज डिजिटल,अंबाला सिटी:

डीएलएसए अम्बाला व श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी के सहयोग से स्त्रियों के उत्थान के लिए ‘बेटियां जस्टिस फॉर वूमैन’ एवं फ्री स्वास्थ्य कैंप दु:खभजनी चैरिटेबल नाहन हाऊस चौक के पास लगाया गया।

सोसायटी प्रधान मंजीत सिंह व उपप्रधान अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में डीएलएसए पैनल के वकील ज्योति कौशल व मैडम सरिता ने स्त्रियों के अधिकारों के प्रति कानूनी जानकारी दी। स्टेज सचिव जेपी सिंह ने सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यों जैसे गुरमत लाइब्रेरी, डिस्पैंसरी, पॉलीक्लीनिक, एंबुलेंस, फ्री शव वाहन, पंजाबी गुरमत दस्तार केन्द्र, मीरी-पीरी सिख आर्टस अकेडमी तथा समय-समय पर लगाए जा रहे फ्री मेडिकल, रक्तदान, गुरमत तथा जागरुकता कैंप के बारे में जानकारी दी।

डीएलएसए व श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब सेवा सोसायटी की तरफ से लगवाया गया कैंप

इसके बाद डीएलएसए के सचिव व चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डॉ. सुखदा प्रीतम ने स्त्रियों के अधिकारों के अतिक्ति डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा जरूरतमंदों को सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया। वाल्मीकि बस्ती में जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाई जा रही कक्षा में पहुंच कर उनकी हौंसला अफजाई भी की तथा हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। आधारकार्ड पंजीकरण टीम द्वारा 13 व्यक्तियों के आधार कार्ड भी पंजीकृत किए गए।

फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का किया आयोजन

इस अवसर पर एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें दांतों के 10, मेडिकल के 75, फिजोयोथैरेपी के 17 तथा आंखों के 55 मरीजों की जांच की गई। अंत में प्रोफेसर गुरचरण सिंह व सोसायटी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि तथा आए हुए सेवादारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर कैम्प इंजार्च भूपिन्द्र सिंह,लक्ष्मी देवी, पॉलीक्लीनिक इंचार्ज इंद्रपाल सिंह, मोहिन्द्र सिंह, जेजे सिंह, हरकृष्ण सिंह पुनीत, विकास राजेन्द्र सिंह ओबराय, डॉ. ललित, जगदीप सिंह, मनप्रीत सिंह व दीपक उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : ऊना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 11 लोग गंभीर घायल

ये भी पढ़ें : नशे में धुत पति ने पेट्रोल छिड़क पत्नी और दोनों बच्चों को मारने की नीयत से घर में लगाई आग