आज समाज डिजिटल, अंबाला:
आज दिनांक 9 सितंबर2022 को गवर्नमेंट हाई स्कूल बिंजलपुर, गवर्नमेंट हाई स्कूल कोड़वा खुर्द में पांचवें पोषण माह के अंतर्गत महानिदेशक आयुष डॉक्टर साकेत कुमार आई.ए.एस के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया।
इन लोगों ने दी सेवाएं
गांव बिंजलपुर ,गांव कोडवा में डॉक्टर सतपाल, डॉ नीतू , डॉक्टर पल्लवी, फार्मासिट नितिन कुमार, ने स्कूल मे कैंप लगाया और बच्चों को दिन चर्या ,ऋतु चर्या, आहार, विहार व रोग के अनुसार पथ्य अप्थय आदि की जानकारी दी। इन कैंपों में मरीजों को मुफ्त सलाह एवम् दवाई आयुष विभाग द्वारा बांटी जा रही है।
इन कैंपों में जसबीर सिंह ने बिंजलपुर व नरेंद्र ने कोडवा खुर्द में बच्चों को योग से होने वाले लाभ बताएं व विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया।
ये भी पढ़ें : राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक सत्यवीर सिंह तंवर के तबादले पर किया सम्मान समारोह
ये भी पढ़ें : गर्भ से लेकर डिलवरी तक मां को शुद्घ एवं हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए : सुपरवाइजर सीमा देवी
ये भी पढ़ें : पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. कौशिक को मातृ शोक
ये भी पढ़ें : मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश के उपायुक्तों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रैंस
Connect With Us: Twitter Facebook