Checking of Satrang Room of EVM Machines: मुख्य चुनाव कमिशनर ने की ईवीएम मशीनो के सटरांग रूम की जांच

0
602
Checking of Satrang Room of EVM Machines

जगदीश, नवांशहरः

Checking of Satrang Room of EVM Machines: पंजाब के चीफ आफ इलैक्शन कमिशन डाँ.एस .करूणा राजू ने शुक्रवार को जिला शहीद भगत सिंह नगर की तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के वाद 10 मार्च को गिणती के लिए रखी गई ईवीएम मशीनो की सुरक्षा सबंधी जानकारी के लिए सटरांग रूम केंद्रों की चौकिंग की।

Read Also: Ukraine Crisis Indian Students News यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए दो युवा लौटे, बताई वहां की स्थिति

2 बार सटरांग रूम की जांच करेंः डा. एस करूणा Checking of Satrang Room of EVM Machines

सी ई ओ डा. एस करूणा राजू ने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर एसबीएस नगर की देखरेख में बंगा के गुरू नानक कालेज फार विमैन, बलाचोर के बाबा बलराज युनिवर्सिटी कालेज ,व नवाशहर के लिए दोआबा कालेज फार इंजनीरिंग एंड टैकनालोजी छोकरा (रांहों) में सटरांग रूम बनाए है। डीसी समेत सभी आरओ चौवीस घंटे (दिन/रात) में दो वार सटरांग रूम की चौकिंग करे । सभी केंद्र ई – निगरानी में है। फीड बैक भेजना जरुरी है।

Read Also: Maharishi Dayanand Saraswati: महर्षि दयानंद सरस्वती एक महान समाज सुधारक

गिणती के लिए 2 हाल में लगेंगे 7 टेबल Checking of Satrang Room of EVM Machines

कोविड के धयानार्थ गिणती के लिए अब दो हाल में सात टेबल लगाए जाएगे। सुरक्षा के लिए केन्द्रीय आरमड पुलिस बल व पंजाब आर्मड पुलिस के तीन सौ करमचारी डयूटी पर तैनात है। उन्होने कहा कि गिणती केंद्र मे एलईडी लगाइ जाए ,जिससे चुनाव लड रहे उमीदवार व उनके प्रतिनिधि को कोई परेशानी न हो तथा वे भी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा सबंधी निशचत रह सके।

Read Also: Jind Crime News पिता ने की अपनी दो मासूम बेटियों के साथ की क्रूरता

यह रहे मौजूद Checking of Satrang Room of EVM Machines

इस मौके पर उनके साथ डीसी नवांशहर विशेष सरांगल, एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी मनिद्रवीर सिंह ,एएसपी जसरूप कौर बाठ, एडीसी जसबीर सिंह,बंगा की एसडीएम कम आरओ नवनीत कौर बल, बलाचौर के आरओ कम एसडीएम दीपक रोहेला, नवांशहर के एसडीएम कम आरओ बरिंदर ढिल्लों समेत डीआरओ अजीतपाल सिंह मौजूद रहे।

Read Also :  खेल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं : प्रो. राजबीर सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook