बरनाला में तैनात किए 60 माईक्रो आब्जर्वर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, ईएमसी, एक्साईज टीमें, एमसीएमसी व अकाऊंटिंग टीमें। Checking Due To Election In Barnala

0
578
Checking Due To Election In Barnala
अखिलेश बंसल, बरनाला:
Checking Due To Election In Barnala : 20 फरवरी को विधान सभा मतदान के मद्देनजऱ वोटों से पहले स्टैंर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अंतर्गत चुनाव जाब्ता की उल्लंघना करने के मामलों पर तीखी नजर रखने और चुनाव खर्च की निगरानी करने से संबन्धित 60 माईक्रो आब्जर्वर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, ईएमसी, एक्साईज टीमें, एमसीएमसी व अकाऊंटिंग टीमें, पैरा मिल्टरी फोर्स की 16 कंपनियाँ और स्टेट आर्मड पुलिस नागालैंड की 4 कंपनियाँ तैनात कर दी गई हैं, इसके साथ ही कंट्रोल रूम को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया गया है। ताकि पलक झपकने से पहले ही असामाजिक तत्वों या आदेशों की उल्लंघना करने वालों को काबू किया जा सके।

शिकायत करने के लिए 24 घंटे शिकायत सैल स्थापित-जिला चुनाव अधिकारी (Punjab Election)

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने बताया कि जिले में 558 पोलिंग स्टेशनों हैं, जहां सभी जरूरी सहूलतों का प्रबंध किया गया है, ताकि किसी भी वोटर को किसी किस्म की दिक्कत नहीं आ सके। पोलिंग स्टेशनों की वैबकास्टिंग यकीनी बनाई गई है। (Checking Due To Election In Barnala ) संंवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए कुल 60 माईक्रो आब्जर्वर लगाऐ गए हैं और 48 माईक्रो आब्जर्वर एक ही समय पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान से सम्बन्धित शिकायत करने के लिए 24 घंटे शिकायत सैल स्थापित किया गया है। जिसके हेल्पलाइन नंबर 01679-244364 है।

सुरक्षा के लिए फोर्स की 20 कंपनियां तैनात : एसएसपी मीना (Checking Due To Election In Barnala) 

जिला पुलिस प्रमुख श्रीमती अलका मीना ने बताया जिला में शांतीपूर्वक मतदान कराने के लिए पैरा मिल्टरी फोर्स की 16 कंपनियाँ और स्टेट आर्मड पुलिस नागालैंड की 4 कंपनियाँ तैनात की गई हैं। इसके इलावा जिला पुलिस के जवान अमन-कानून की स्थिति बरकरार रखने के लिए तैनात किए गए हैं। (Checking Due To Election In Barnala) जिला पुलिस की ओर से जिला में मतदान से सम्बन्धित शिकायत व जानकारी के लिए 01679 -231683, 01679 -231684, 01679 -231685 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

किसकी क्या है ड्यूटी: (Checking Due To Election In Barnala)

  • एफएसटीज को पब्लिक ऐड्रेस व्यवस्था से लैस किया गया है। जिसे संवेदनशील स्थानों पर लगातार दौरा करते रहने के आदेश है।
  •  वीएसटीज़ को उम्मीदवारों की हर गतिविधि पर नजऱ रखने को कहा गया है, जिससे कोई भी ऐसी गतिविधि न हो जो किसी जाति, भाईचारे और धर्म के नाम पर नफरत पैदा करती हो।
  • फलायंग स्कुऐड और स्टैटिक सर्वीलैंस टीमों को नकदी और शराब सम्बन्धित चैकिंग करने की ड्यूटी दी है। जिन्हें जिला को दूसरे जिलों के साथ जोड़तीं सडक़ों समेत अलग -अलग स्थान पर लगातार चैकिंग करने को कहा गया है।इन टीमों को उम्मीदवारों के साथ चलने वाले व्यक्तियों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे निजी वाहनों पर भी नजऱ रखने के आदेश हैं।

Read Also : जानिए बीन की धुन का सच, क्या सच में सांप बीन की धुन पर नाचते हैं? Mystery Of Snakes

Read Also : क्या आप जानते हो? सिंपल मेकअप करके आप अपना पूरा लुक बदल सकते हो,बस अपनाएं ये 5 टिप्स Light Makeup Tips