Sirsa News: शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

0
126
शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की
Sirsa News: शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

हजारों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ, नाम चर्चा सत्संग सुनकर निहाल हुए श्रद्धालुगण
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के 133वें पावन अवतार दिवस एमएसजी अवतार दिवस पर शुक्रवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में एक निशुल्क जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच व रक्तदान शिविर लगाया गया। जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर में देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे विभिन्न बीमारियों के माहिर चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच व रक्तदान शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की मयार्दा अनुसार उपस्थित चिकित्सकों, स्टाफ सदस्यों व शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर किया गया।

इसके पश्चात चिकित्सकों ने अपने-अपने कैबिनों में मरीजों की जांच कर उन्हें सही परामर्श दिया। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में सैंकड़ों डेरा अनुयायियों ने रक्तदान कर साईं के अवतार दिवस की खुशियां मनाई। पूज्य सावण सिंह जी महाराज ने सार्इं शाह मस्ताना महाराज दाता रहबर को खुदा की आवाज का खिताब दिया। साईं जी जो भी बोलते, जो भी वचन करते और उनको जो कोई भी सुनता उनका कायल हो जाता।

सच से रूबरू कराती एक डॉक्यमेंट्री दिखाई

नाम चर्चा सत्संग कार्यक्रम के दौरान बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना महाराज के जीवन व डेरा सच्चा सौदा की स्थापना से संबंधित सच से रूबरू कराती एक सुंदर डॉक्यमेंट्री चलाई गई। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से साध-संगत सार्इं के वचनों से रूबरू हुई। साथ ही शाह सतनाम धाम के निर्माण के बारे में फरमाए गए वचनों को डॉक्यमेंट्री में दिखाया गया। आज डेरा सच्चा सौदा से करोड़ों लोग पीढी दर पीढी जुडकर अपना जीवन संवार रहे है, यह सब डॉक्यूमेंट्री में प्रदर्शित किया गया।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा