अनाज मंडियों में किसानों के साथ हो रही है लूट : संजू गुदियाना Cheating With Farmers In Grain Markets

0
390
Cheating With Farmers In Grain Markets
Cheating With Farmers In Grain Markets

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Cheating With Farmers In Grain Markets : भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष संजू गुदियाना ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार कह रही है कि फसल बेचने आए किसान से मंडी में किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगेगा। लेकिन अनाज मंडियों में मनमाने ढंग से आढ़ती कई प्रकार के खर्च किसानों से काट रहे हैं। अलग-अलग मंडी में अलग-अलग प्रकार से खर्चे काटे जा रहे हैं ।

Read Also: छात्र अभिभावक मंच की मांग – निजी स्कूलों में आम सभाओं के ज़रिए हो पीटीए का गठन Demand of Student Parent Forum

8 दिन बीत जाने पर भी किसान को नहीं मिली पेमेंट (Cheating With Farmers In Grain Markets)

सरस्वती नगर अनाज मंडी में 16 प्रति क्विंटल तक किसानों से लूटा जा रहा है । जिसको लेकर आज डीसी यमुनानगर से मुलाकात की और मंडियों में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया एक तरफ जहां सरकार कह रही है कि 72 घंटे के अंदर किसानों के अनाज की पेमेंट किसान के खाते में आ जाएगी। लेकिन 8 दिन बीत जाने पर भी किसान को पेमेंट नहीं मिल रही है। (Latest Yamunanagar News)सरकार ने नियम जारी किया है कि मंडी से लोडिंग होने पर ही किसान के खाते में पेमेंट जाएगी। लेकिन अनाज मंडियों में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था ना होने के कारण लोडिंग में बहुत अधिक समय लग रहा है। जिस कारण किसानों के अनाज की पेमेंट लेट हो रही है।

नहीं तो करना पड़ेगा आंदोलन (Cheating With Farmers In Grain Markets)

भारतीय किसान यूनियन ने डीसी से मांग की कि जल्द से जल्द मंडियों में किसान से हो रही लूट को बंद किया जाए और फसल का भुगतान तुरंत किया जाए, नहीं तो मजबूरन भारतीय किसान यूनियन को आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर पप्पल जोगिंदर मौजूद रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook