फीस जमा करवाने के बावजूद नकली रोल नंबर देकर करवा दी एमए की परीक्षा Cheating with 7 Girls Students

छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जताया Cheating with 7 Girls Students

आज समाज डिजिटल, गन्नौर:

Cheating with 7 Girls Students: जीटी रोड स्थित सीसीएएस जैन गर्ल्ज कॉलेज में छात्राओं के साथ फर्जीवाड़ा होने का मामला सामने आया है। कॉलेज की एमए प्रथम वर्ष की सात छात्राओं से फीस तो ली गई, लेकिन फीस जमा न करवाने की वजह से रोहतक विश्वविद्यालय की तरफ से छात्राओं को रोल नंबर जारी नहीं किए गए। आरोप है कि कॉलेज की तरफ से छात्राओं को फर्जी रोल नंबर जारी कर उनकी दो परीक्षाएं भी करवा दी, लेकिन तीसरी परीक्षा के लिए उनके प्रशन पत्र नहीं आया और कॉलेज द्वारा उनका रोल नंबर भी वापिस ले लिया गया।

Read Also: Young man’s Death: तालाब की खुदाई करते समय राजस्थान युवक की मौत

रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही कॉलेज में हर माह फीस भी जमा करवाई Cheating with 7 Girls Students

कॉलेज की तरफ से उन्हें बतायाCheating with 7 Girls Students कि गया उनका रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से उनकी परीक्षा नहीं हो पाएंगी। कॉलेज छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही कॉलेज में हर माह फीस भी जमा करवाई थी, लेकिन उसके बावजूद उनका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया, जिससे उन्हें अब परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। वहीं कॉलेज प्रबंधन की मानें तो कॉलेज के एक क्लर्क ने यह सब फर्जीवाड़ा किया है, जिसके बाद से ही वह कॉलेज नहीं आ रहा है। कॉलेज प्रधान द्वारा क्लर्क के खिलाफ थाना बड़ी में मामला दर्ज भी करवाया गया है।

Cheating with 7 Girls Students सातों छात्राओं के भविष्य पर लटकी तलवार

फीस जमा करवाने के बाद भी परीक्षा से वंचित रही छात्राओं के भविष्य पर अब तलवार लटक गई है। एमए प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा, रजनी, निधि, प्रियंका, प्रतिभा, किरण व एक अन्य छात्रा ने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन अब उनके साथ इस तरह का फर्जीवाड़ा हो गया है। ऐसे में उनके भविष्य पर अब तलवार लटक कई है। छात्राओं ने रोहतक विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग करी है कि उन्हें परीक्षा का मौका दिया जाए, ताकि उनका भविष्य खराब होने से बच सके, क्योंकि उनकी तरफ से कोई गलती नहीं है।

परीक्षा से ठीक एक दिन पहले जारी किए गए फर्जी रोल नंबर Cheating with 7 Girls Students

छात्राओं से मिली जानकारी अनुसार उनकी परीक्षा 4 मार्च से शुरू होनी थी। कॉलेज द्वारा उन्हें 3 मार्च को कॉलेज में बुला कर रोल नंबर दिए गए थे। छात्राओं का यह भी आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा के एक दिन पहले ही बताया कि उनका सिलेबस बदल गया है, उन्हें परीक्षा नए सिलेबस के आधार पर ही देनी होगी। उन्होंने जैसे-तैसे कर रात भी परीक्षा की तैयारी की, जिसके बाद 4 मार्च और 7 मार्च को उनकी परीक्षा हुई।

9 मार्च को उनकी परीक्षा थी, लेकिन प्रश्न पत्र सही समय पर नहीं आया। जब कॉलेज ने इस बारे में विश्वविद्यालय के पास ईमेल भेजी तो विश्वविद्यालय की तरफ से उन्हें बताया गया कि सातों छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से उनका रोल नंबर विश्वविद्यालय की तरफ से भेजा ही नहीं गया है। जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि क्लर्क द्वारा न तो छात्राओं का रजिस्टेशन करवाया गया है और फीस आने के बाद भी उनकी फीस जमा न करवाने की वजह से रोहतक विश्वविद्यालय की तरफ से छात्राओं को रोल नंबर जारी नहीं किया गया है। जब इस बात का खुलासा हुआ तो क्लर्क कॉलेज का रिकार्ड सहित फरार हो गया, जिसकी शिकायत उन्होंने बड़ी थाना में दी है।

क्लर्क पर लगाया फर्जी रोल नंबर जारी करने का आरोप Cheating with 7 Girls Students

कॉलेज के प्राचार्य एसके मल्हौत्रा ने बताया कि क्लर्क संदीप त्यागी ने यह फर्जीवाड़ा किया है। उसने विद्यार्थियों की एडमिशन फीस का गबन किया है। इसे यूनिवर्सिटी को जमा नहीं कराया गया। आरोपित ने एग्जाम के लिए विद्यार्थियों के फर्जी रोल नंबर जारी किए लेकिन, अब प्रश्न पत्र नहीं आए तो यह मामला उजागर हो गया।

मामला उनके संज्ञान में नहीं था : कॉलेज प्रधान आनंद जैन Cheating with 7 Girls Students

कॉलेज के प्रधान आनंद जैन ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। वह 4 मार्च को कॉलेज आए थे। बाद में प्राचार्य ने उन्हें फोन पर सूचना दी, जिसके बाद आरोपित क्लर्क के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। क्लर्क कालेज भी नहीं आ रहा है। विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो इसके लिए विश्वविद्यालय से संपर्क किया जा रहा है।