आज समाज डिजिटल, गुरदासपुर:
5जी मोबाइल का टावर लगाने का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। इस आरोप में दो युवकों को गाजियाबाद से गिरफ़्तार किया गया है। नौजवान ने गुरदासपुर के गांव डेयरीवाल दरोगा के व्यक्ति से 35 लाख रुपए की ठगी की थी। सिटी पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। यह दोनों अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लोगों को फोन कर 5जी मोबाइल टावर लगाने का झांसा देते थे।
दोनों आरोपियों का लेंगे रिमांड
इस संबंध में डीएसपी सिटी रिपुतापन सिंह ने बताया कि उन्हें ऊधम सिंह निवासी डेयरीवाल दरोगा ने शिकायत दी थी कि कुछ नौजवानों ने उसे 5जी मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर पैसे ठगे हैं। कुछ नौजवानों ने उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 35 लाख रुपए जमा करवाए गए। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की टीम ने दो नौजवानों को ट्रेस किया जो यू.पी. गाजियाबाद के रहने वाले थे। इसके बाद थाना सिटी पुलिस ने राहुल और आसिम को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर अगली पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर परेशान करता था रिश्तेदार, विवाहिता ने निगला जहर