नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार Cheating In Name Of Getting A Job

0
342
Cheating in the Name of Getting Job in Forest Department
Cheating In Name Of Getting A Job

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Cheating In Name Of Getting A Job: बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पंजेटो निवासी बलदेव सिंह से आठ लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित कुरुक्षेत्र के गांव टयोडा निवासी सतीश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 18 जनवरी 2021 को सदर जगाधरी थाना में केस दर्ज हुआ था। आर्थिक अपराध शाखा की इंचार्ज सोमवती ने बताया कि आरोपित सतीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Read Also: अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद मनीष तिवारी; हलका से जुड़े मुद्दों को उठाया: MP Manish Tewari

नौकरी लगवाने के नाम पर लिए आठ लाख रुपये (Cheating In Name Of Getting A Job)

पुलिस को दी शिकायत में बलदेव ने बताया था कि उनकी नगला जगीर गांव में रिश्तेदारी है। जहां पर सतीश का आना जाना था। यही पर उनकी सतीश से जान पहचान हुई। इसी दौरान आरोपी ने उनके बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बदले में 12 लाख रुपये की मांग की गई। एक दिसंबर 2018 को आरोपी ने उनसे आठ लाख रुपये लिए। तीन ब्लैंक चेक भी लिए थे।

इसके बाद बेटे के सभी दस्तावेज ले लिए थे। पहले आरोपी दिल्ली में कागज भिजवाने की बात कहने लगा। बाद में उसे कोरोना की वजह से काम न होने की बात कही। (Latest Yamunanagar News)इस तरह से करीब दो साल बीत गए, लेकिन उनका काम नहीं हुआ था। जब उससे पैसे वापस मांगे थे, तो उसने इंकार कर दिया था।

Read Also: प्रो. राजबीर सिंह ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में एडवेंट 2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया: Maharishi Dayanand University

Read Also:134 ए को समाप्त करने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन :134A Form Abolished

Connect With Us : Twitter Facebook